इंदौर। प्रदेश भाजपा (BJP) द्वारा बूथ स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं (Workers) के लिए भले ही ऐप (APP) शुरू करने का काम कर रही हो लेकिन यह ऐप पहले ही दिन खामियों की भेंट चढ़ गया। बताया गया है कि कहीं अपलोड किया हुआ डाटा (Data) गायब हो गया तो कहीं ओटीपी (OTP) आने में ही इतना समय लग गया कि संबंधित कार्यकर्ता ऐप का उपयोग कर ही नहीं सके।
बता दें कि भाजपा (BJP) ने डिजिटल प्रयोग करते हुए बूथ स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की जानकारी अपडेट रखने के लिए डाटा ऐप (Data APP) तैयार किया है और इसमें बूथ विस्तारकों को बूथ टोलियों की जानकारी अपलोड करना है। लेकिन पहले दिन ही बूथ विस्तारकों को ऐप खोलने व डाटा अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Also Read – ससुर जी मुझे आशीर्वाद दीजिए, मुलायम ने भी कहा खुश रहो
ऑनलाइन संपर्क करने के लिए ऐप
पार्टी नेताओं ने बताया कि आज के इस डिजिटल (Digital) युग में पार्टी को ओर अधिक मजबूत करना जरूरी है ताकि कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन संपर्क स्थापित किया जा सके। इसी उद्देश्य से संगठन ने ऐप बनाया है और इससे वक्त पड़ने पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन (Online) संपर्क किया जा सकता है। परंतु स्थिति यह रही कि कई स्थानों पर ऐप में जानकारी ही अपलोड नहीं हो सकी वहीं ओटीपी भी समय पर नहीं मिल सका। इसके अलावा कई स्थानों पर तो ऐप खुल ही नहीं सका और इसके लिए संबंधित विस्तारक परेशान होते रहे।
गांवों में यह आई परेशानी
ग्रामीण क्षेत्रों में तो ओर अधिक परेशानी होती रही। बताया गया है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की जानकारी अपलोड होना तो दूर की बात अधिकांश स्थानों पर अन्य बूथों की मतदाता सूची ही ओपन हो गई। इसकी शिकायत विस्तारकों ने अपने वरिष्ठ नेताओं से की।
एक्सपर्ट ने कहा भूल हो गई है
भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता भले ही इस मामले में अभी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं दिखाई देते है लेकन पार्टी से जुड़े आईटी एक्सपर्ट यह मान रहे है कि ऐप (APP) के मामले में तकनीकी रूप से भूल हो गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि आंकलन करना जरूरी था क्योंकि बड़े स्तर पर ऐप पर एक साथ डाटा अपलोड करना था, यदि आंकलन कर लिया जाता कि कितना डाटा अपलोड (Data Upload) करना है तो संभवतः परेशानी नहीं आती। आंकलन नहीं होने के कारण ही पहले दिन ऐप काम नहीं कर सका। एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि ऐप की अपलोड क्षमता बढ़ाना होगी तभी एक साथ बड़ी संख्या में डाटा अपलोड किया जा सकेगा, अन्यथा हर दिन परेशानी होती रहेगी।