बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, तीनों राज्यों के आगामी सीएम पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी मौजूद

Suruchi
Published on:

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग, दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 3 राज्यों में चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा। तीन राज्यों में संपूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही बीजेपी इस जीत का ताज पीएम मोदी के सिर पहना रही है। इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे।

माना जा रहा है की इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है। इसके लिए इन राज्यों के बड़े नेताओं को भी दिल्ली बुलाए गए हैं। अभी तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है।
बीजेपी को इन तीनों राज्यों में शानदार जनादेश मिला है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार, 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि अब वह उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में सत्ता से बाहर हो गई है। बीजेपी ने तीनों राज्यों में अपनी शानदार जीत से 2024 की राह को आसान बना लिया है।