बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, भस्मारती में हुए सम्मिलित

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। उज्जैन महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर समिति ने महापर्व पर दर्शन व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। इन सबके बिच आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे है।

गौतम गंभीर ने भगवान महाकाल की भस्मारती देखी और गर्भ गृह की चौखट से मत्था टेक दर्शन किए। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम में फिरोजिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। गौतम गंभीर इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने रात्रि विश्राम भी उज्जैन में किया।

Also Read – सोना-चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट! खरीदने वालों में मची होड़, जाने 10 ग्राम का ताजा रेट

गौतम गंभीर सुबह बाबा महाकाल की भस्मारती में सम्मिलित हुए। गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। गौतम गंभीर ने कहा, मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय-समय पर उज्जैन आता रहता हूं। यहां आने से मुझे शांति मिलती है। देश में शांति बनी रहे और देश सतत आगे बढ़ता रहे बाबा महाकाल से मेरी सिर्फ यही कामना है।