BJP सांसद अजय निषाद कांग्रेस में हुए शामिल, जेपी नड्डा से बोले- मेरे साथ पार्टी ने छल किया

Shivani Rathore
Published on:

Lok sabha Election : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. बता दे कि बीजेपी सांसद अजय निषाद ने पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी पर गंभीर लगाते हुए अजय निषाद ने कहा कि – इस बार बीजेपी ने उनके साथ चल करते हुए उनका टिकट काट लिया था उसके बाद से वह नाराज चल रहे थे.

वहीं बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने की जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया है और अपनी बात उन तक पहुंचाने की कोशिश की है. अजय निषाद ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय जेपी नड्डा जी, @BJP4India के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.”

हालांकि बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही बीजेपी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया था. हालांकि बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही बीजेपी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया था. इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर ही लिया है.