ग्वालियर में बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार, लगे है ये गंभीर आरोप

Share on:

BJP MLA Pritam Lodhi : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक लोधी के बेटे दिनेश लोधी को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला 31 दिसंबर का है, यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक के बेटे द्वारा युवक को धमकी भी दी गई थी। इतना ही नहीं युवक को धमकाने का मामला भी दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की बात की जाए तो रविंद्र यादव उर्फ लालू ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि, पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी।

इस टक्कर में गाड़ी पर बैठा उसका दो साल का भतीजा गाड़ी बाल-बाल बच गया। आगे रविन्द्र ने बताया कि उसने (दिनेश ने) मुझे कुचलने की कोशिश में एक्टिवा को टक्कर मारी थी। मैंने शोर मचाया तो दिनेश गाड़ी लेकर भाग गया। बता दें कि, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि वहीं पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ। इस मामले में रविवार को शिकायत की गई थी इसके बाद ग्वालियर की पुरानी छावनी पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए रविवार रात को ही दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि यह घटना बीती रात 10 बजे के आसपास की है जिसमें आरोपी ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर शिकायतकर्ता पर चढ़ाने की कोशिश की थी। घर को भी डैमेज कर दिया। इसमें पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। विधायक प्रीतम लोधी को पता चला तो उन्होंने आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद की।