बालाघाट। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल बड़े-बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रहे हैं। इन सबके बीच मध्यप्रदेश में कई बड़े नेताओं के बीच दौरे लगातार जारी है। अभी कुछ दिनों पहले ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे और अब गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश दौरे पर है। वह मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पहुंचेंगे।
आज शाम अमित शाह गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अमित शाह वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर अलग-अलग जिलों से 5 यात्राएं निकलेंगे, जिनका समापन 27 जून को होगा। अपने प्रवास के दौरान अमित शाह प्रदेश की 30 विधानसभा सीटों को साधने के लिए छह दिनी रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
इस यात्रा की जिम्मेदारी आदिवासी नेताओं को सौंपी गई है। अमित शाह जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह रायपुर से शाम 4 बजे बालाघाट के पुलिस परेड ग्राउंड में बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे। गृहमंत्री शाह सूबे के बालाघाट से पहली गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे।
Also Read – व्हाइट हाउस में PM मोदी ने बाइडन के साथ किया डिनर, अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड
जानकारी के मुताबिक, रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा। बालाघाट दौरे के दौरान अमित शाह सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। गौरतलब है कि बालाघाट जिला प्रशासन ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।