गुजरात से आज टकराएगा बिपरजॉय तूफान, तीनों सेनाएं अलर्ट, 74 हजार लोग शिफ्ट, कई राज्यों में बारिश का अनुमान

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। बिपरजॉय तूफान आज शाम को गुजरात से टकराएगा। इसे देखते हुए 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। तूफान जखाऊ पोर्ट से 200 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। बिपरजॉय तूफान के खतरे को देखते हुए 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है।

आईएमडी ने बिपरजॉय तूफान को कैटेगरी 3 का बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान बताया है। मौसम विभाग ने इससे भारी तबाही की चेतावनी दी है। आज शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। उस समय हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किमी/घंटा रहने का अनुमान है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की।

Also Read – अगले 4 हफ्तों में मानसून कमजोर रहने की संभावना, जानिए स्काईमेट की भविष्यवाणी

एनडीआरएफ समेत सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बताया गया है कि आज कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का संभावित लैंडफॉल होगा। गुजरात सरकार ने कहा कि आठ तटीय जिलों में कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है। एनडीआरएफ की टीम कच्छ, द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में तैनात हैं। गुजरात में NDRF की 19 टीमों को तैनात किया गया है। हालात को देखते हुए 15 टीमों को स्टैंड बाई पर रखा गया है।