Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, बिहार विधानसभा का बजट सत्र रद्द, 4 एजेंडों पर लगी मुहर

Share on:

कल शाम करीब 5 बजे नितीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। सीएम नितीश के साथ 8 नेता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इसी बीच आज बिहार की राजधानी पटना में एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक थी। सूत्रों के हवालें से यह खबर थी कि आज राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। राज्य की राजधानी पटना में कैबिनेट बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे यह शुरू हुए थी।

बिहार की राजधानी पटना में एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमे से दो संसदीय कार्य और दो वित्त विभाग के एजेंडे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नितीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार इसी हफ्ते हो सकता है। माना जा रहा है कि सीएम नितीश कुमार खुद अपने पास गृह मंत्रालय रखेंगे। सूत्रों के हवालों से माना जा रहा है कि 2020 की तर्ज पर ही होगा विभागों नए मंत्रिमंडल का बंटवारा।

इसी के साथ बजट सत्र 5 फरवरी को आगे बढ़ाया गया है। बैठक खत्म होने के बाद सीएम नितीश कुमार पटना में स्थित सीएम हाउस पहुंच गए हैं। इसके अलावा सचिवालय में लगे RJD-कांग्रेस के मंत्रियों के नेम प्लेट को हटा दी गई है। इससे पहले सरकार के पुराने मंत्रियों के नेम प्लेट को ढंक दिया गया है। इसके साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के बंगले के बाहर लगी डिप्टी सीएम की नेम प्लेट को भी रद्दी पेपर से ढक दिया गया है।

आपको बता दें कि नितीश कुमार बीजेपी के साथ आने के बाद एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके है। कल शाम 5 बजे नितीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वह 2000 में पहली बार बिहार के सीएम बने थे। नितीश कुमार के द्वारा राज्य के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। फिलहाल नितीश कुमार के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है।