Bihar: पेशी के लिए लाया गया बम, पटना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 1, 2022

जानकारी के अनुसार बिहार (Bihar) के पटना जिले के एक हॉस्टल से एक बम बरामद हुआ था। कदमकुंआ थाना की पुलिस बम को पटना सिविल कोर्ट (civil court) में पेश करने के लिए ले गई थी के तभी अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया। एक पुलिसकर्मी इस बम ब्लास्ट में घायल हो गया , जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालांकि पुलिस विभाग के द्वारा मौके पर स्थिति को संभाल लिया गया। बम की तीव्रता अधिक नहीं होने के कारण बम विस्फोट से कोई खास नुक्सान नहीं हो सका।

Also Read-Chhattisgarh- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का एरिया कमांडर, घोषित था पांच लाख रू इनाम

बरामद हथियार और विस्फोटक जज के सामने करना पड़ते है पेश

नियम के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा यदि कहीं से हथियार या विस्फोटक बरामद किया जाता है तो , उक्त हथियार या विस्फोटक सामग्री को संबंधित कोर्ट में जज के समक्ष जाँच के लिए प्रस्तुत करना पड़ता है। इसी प्रक्रिया के आधार पर हॉस्टल से बरामद बम को पटना सिविल कोर्ट में कदमकुंआ थाना पुलिस द्वारा पेश करने के लिए लाया गया था, जिसमें की विस्फोट हुआ।

Also Read-उदयपुर- टेलर के हत्यारों की बाइक का नंबर 2611, मुंबई हमले की तारीख से खाता है मेल