दिवाली पर सबसे बड़ी हिट, ‘बाजीराव’ और ‘मंजुलिका’ को पीछे छोड़ा

ravigoswami
Published on:

दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने बड़े पर्दे पर एंट्री की है। आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो 29 साल पुरानी है, लेकिन आज तक न तो ‘बाजीराव’ और न ही ‘मंजुलिका’ उसका रिकॉर्ड तोड़ पाए हैं।

दिवाली के मौके पर एक साथ दो मल्टीस्टारर फिल्में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘भूल-भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं। 1 नवंबर को अजय देवगन, अक्षय कुमार, और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म ने दर्शकों का इंतजार खत्म किया, वहीं उसी दिन कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने भी जोरदार एंट्री की। हालांकि, दोनों फिल्मों के टकराव का असर उनकी कमाई पर पड़ना स्वाभाविक है। आज हम उस फिल्म के बारे में जानेंगे जो दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने में सफल रही है। खास बात यह है कि ‘बाजीराव’ और ‘मंजुलिका’ इस फिल्म के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। लेकिन एक फिल्म है, जिसका अब तक किसी ने रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, और वो है शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge)। यह फिल्म 29 साल पहले दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.5 करोड़ की भारी कमाई की और 1225% का मुनाफा कमाया। इस प्रकार, यह फिल्म अब तक का ऐसा रिकॉर्ड बना चुकी है, जिसे कोई भी तोड़ने में असफल रहा है।