बिग बॉस के घरवालों पर चढ़ा वर्ल्ड कप का बुखार, टीम इंडिया की जर्सी में दिखे अरबाज-सोहेल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 19, 2023

आज देश भर में चारों ओर टीम इंडिया के नारे सुनाई दे रहे हैं। हर कोई आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के फाइनल मुकाबले के लिए उत्साहित है। इसी बीच बिग बॉस 17 के घर वालों का उत्साह और उल्लास भी देखने को मिला। बीते दिनों वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने घर वालों के साथ क्रिकेट खेला था।

अब संडे स्पेशल एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल खान की भारत की जर्सी पहने नजर आए हैं। इसके साथ ही दोनों ने घरवालों को क्रिकेट स्पेशल टास्क भी दिया। हमेशा की तरह इस बार भी टास्क के बहाने घर वालों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला।

सोशल मीडिया पर इन दिनों आप लोगों ने भी ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ का ट्रेंड जरूर देखा होगा। इस लाइन को बोलने वाली जैस्मिन की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है। उन्होंने अपने स्टाइल में सोहेल और अरबाज की खूब तारीफें की।

फिलहाल, विकेंड के वार का एक प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें अरबाज खान यह कहते नजर आए, कि अगर बिग बॉस के कंटेंटेंट्स भी क्रिकेटर होते तो कौन क्या होता? इस दौरान होस्ट अरबाज खान ने समर्थ जूरेल को जमकर ट्रॉल किया और अभिषेक को टास्क भी दिया।