टेलीविजन का फेमस शो बिग बाॅस 16 (Bigg boss 16) में हर वीक कुछ नया देखने को मिलता है। हर बार कोई नया ड्रामा चल रहा होता है। इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। असल में इस वीक शालीन भनोट (shalin bhanot) और टीना दत्ता (tina dutta) के इंटीमेट डांस की वजह से फैंस को काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। न्यू ईयर पार्टी में शालीन और टीना ने एक-दूसरे के साथ जबरदस्त इंटीमेट डांस किया था। अब फैंस को आशा है कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की कठोर और तीखी रिएक्शन दे सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी एक झलक भी देखने को मिली है।
टीना दत्ता (Tina Dutta) पर गुस्साए सलमान खान
Iss #ShukravaarKaVaar mein, Salman Khan ke karaare sawaalon ka dena padega @iamTinaDatta aur @BhanotShalin ko jawaab😳
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri 10PM aur Sat-Sun 9PM, sirf #Colors par
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/wxBus9qV5Y— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2023
आपको बता दें कि सलमान खान वीकेंड का वार (weekend ka vaar) एपिसोड में क्या रिएक्शन देने वाले हैं, इसकी एक झलक भी फैंस को देखने को मिल गई है। कलर्स टीवी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि शो के होस्ट सलमान उन्हें डांस के बाद डांटते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान टीना से पूछते हैं ‘आप किसका किरदार निभाने का प्रयास कर रही हैं।’ उनके इस प्रश्न पर टीना ने उत्तर देते हुए कहा ‘मैं किसी भी तरह का नाटक नहीं करती, सर मैं प्यार में नहीं पड़ सकती।’
सलमान ने लगाई फटकार
वहीं दूसरी ओर शालीन भनोट सलमान खान के प्रश्नो का उत्तर देते हुए कहते हैं ‘आप उन पर अधिक कठोर न बनें लेकिन, फिर भी वे इस पर सॉरी कहने को तैयार हैं।’ सलमान शालीन को दोबारा बोलने के लिए कहते हैं। बता दें कि बिग बाॅस ने न्यू ईयर के अवसर पर एमसी स्टैन का एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था। इस कॉन्सर्ट में शालीन भनोट और टीना दत्ता काफी क्लोज डांस करते नजर आ रहे थे। दोनों के इस डांस की सोशल मीडिया पर भी खूब वार्ता हुई थी। फैंस ने इस वीडियो पर अनेकों प्रकार के कमेंट किए हैं। काॅन्सर्ट के कुछ देर बाद ही शालीन और टीना रोमांटिक डांस करने लगे और वे दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए।
Also Read : कड़कड़ाती ठंड में टॉपलेस हुई नोरा फतेही (Nora Fatehi), समंदर में लगाए गोते, देखें वीडियो