Bigg Boss 16: क्या सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री ले रही है भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ?

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के अपकमिंग सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिग बॉस 16 का प्रीमियर अक्टूबर में होगा। खबर है कि शो के होस्ट सलमान खान ने अपना पहला प्रोमो शूट कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार ने बीते 5 सितंबर को फिल्मसिटी में अपने बिग बॉस 16 के पहले प्रोमो की शूटिंग की है। कुछ समय पहले ही फिल्मसिटी से सलमान खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जहां एक ओर बिग बॉस 16 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, वहीं इस बार भी निर्माता नए सीजन के लिए टीवी और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले दर्शक भी यह जानने के लिए बेताब हैं कि ‘बिग बॉस 16’ में इस इंडस्ट्री से किस सेलेब को शो में एंट्री मिलने वाली है? ऐसे में अब बॉलीवुड लाइफ ने भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से शो में हिस्सा लेने के बारे में बात की।

बिग बॉस की टीम से की बात

रानी चटर्जी को कई बार ‘बिग बॉस’ में भाग लेने के अप्रोच किया जा चुका है। पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हिस्सा लिया था, तो अब कहा जा रहा था कि इस बार रानी चटर्जी शो में नजर आने वाली हैं। लेकिन रानी चटर्जी ने साफ कर दिया है कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।

Also Read – Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर, बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखना एक्ट्रेस को पड़ा भारी माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने कही यह बात

रानी नहीं ले रही है शो में हिस्सा

बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने के सवाल पर रानी चटर्जी ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, ‘मैं शो में हिस्सा नहीं ले रही हूं और अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हूं।’ हालांकि रानी चटर्जी ने यह भी कहा कि वो अब बिग बॉस में हिस्सा लेना नहीं चाहती हैं। इससे पहले अक्षरा सिंह ने भी बॉलीवुड लाइफ से साथ बात करते हुए ‘बिग बॉस 16’ में आने से इनकार कर दिया था। रानी चटर्जी और अक्षरा सिंह ने यह साफ क्लियर कर दिया है कि वो रियलिटी में नजर नहीं आएंगी।