Bigg Boss 15: Rakhi Sawant की Show में होगी Wild Card Entry? ये है पूरा Update

Pinal Patidar
Published on:
bigg boss

Bigg Boss 15 : सुपरस्टार सलमान (Salman Khan) खान की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के एपिसोड का फैंस बेबसरी से इंतजार करते है। साथ ही सलमान में साथ-साथ फैंस भी काफी उत्सुक नजर आते है।

Bigg Boss 14: Salman Khan bashes Rakhi Sawant for her misbehaviour in the house; says, 'I am being called a biased host because of you' - Times of India

वहीं सलमान खान किसकी क्लास लगाएंगे और कौन से नए ट्विस्ट की अनाउंसमेंट करेंगे इस बात को लेकर फैंस शो के हर हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं अब फिर शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक वाइल्ड कार्ड (Wild Card Entry) प्रतियोगी के रूप में शो में एंट्री करेगी।

Also read – Shahid Kapoor की फिर दमदार अंदाज में हुई Entry, रिलीज हुआ फिल्म ‘Jersey’ का Trailer

Bigg Boss 14: Salman Khan slams Rakhi Sawant for her behaviour towards Abhinav Shukla; says, 'You should not cross your limits' - Times of India

आपको जानकारी के लिए बता दें वैसे तो इस बात की जानकारी चैनल ने अभी तक नहीं दी है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस के ओपनिंग सीजन में अपने अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली राखी सावंत को रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्या के साथ घर में एंट्री की तैयारी के चलते क्वारंटाइन किया गया है।

Bigg Boss 14, Weekend Ka Vaar': Salman Khan blasts Rakhi Sawant, asks her to leave the show

वैसे तो राखी (Rakhi Sawant) के लिए बिग बॉस के घर में रहना आसान है कुछ नया नही है। क्योंकि वह पिछले सीजन में एक चैलेंजर और फाइनलिस्ट के रूप में इसका हिस्सा बन चुकी है। बता दें पिछले कुछ दिनों में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के नाम सामने आए हैं, जिसमें देसाई, भट्टाचार्या और अभिजीत बिचुकले शामिल है। खास बात तो यह है कि राखी के घर में प्रवेश करते ही कुछ धमाल होना तय है।