सामने आई बड़ी अपडेट: जानिए कब करेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली मैदान पर वापसी

Shivani Rathore
Published on:

टी 20 क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया है। ये दोनों ही स्टार्स अब टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। फैंस के दिल में ऐसे में यही सवाल है की वो अब इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में खेलते हुए कब देख पाएंगे।

आपको बता दें की वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ही ये दोनों खिलाड़ी अब खेलते हुए नज़र आएंगे। फैंस के मन में अब ऐसे में सिर्फ एक ही सवाल है की इंडिया की जर्सी में वे दोनों कब वापसी करेंगे। इस समय टीम इंडिया जिंबाब्वे के दौरे पर है। भारत को यहाँ पर 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर भी जाना है। इन दोनों सीरीज के बाद टीम इंडिया के जो वनडे फॉर्मेट शुरू होंगे, उसमे ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी नज़र आएंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है की यह मैच कब शुरू होगा।