WhatsApp के यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब एक अकाउंट को 4 स्मार्टफोन में कर पाएंगे लॉगिन

Share on:

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया और बेहतरीन फीचर लाता रहता है। अब ऐप ने एक और मस्त फीचर निकाला है, जिससे आप एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइस पर एक साथ यूज कर सकते हैं। हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर के बारे में बताया है। फेसबुक पर जकरबर्ग ने लिखा है कि आज से आप 4 फोन में एक व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे।

फिल्हाल व्हाट्सऐप यूजर्स ऐप को अभी एक ही फोन में चला पाते हैं। कोई भी यूजर अगर व्हाट्सऐप को किसी दूसरे फोन में चालू करता है तो पहले वाले फोन से ऑटो डीएक्टिवेट हो जाता है। लेकिन, अब यह समस्या मल्टी डिवाइस सपोर्ट फ्यूचर आने के बाद खत्म होगी। इस नए फीचर में यह सुविधा है कि अगर यूजर को दो फोन में एक साथ व्हाट्सऐप लॉगिन करना होगा तो वे यह कर पाएंगे। एक फोन से दूसरे में लॉगिन के लिए पहले वाले फोन से अकाउंट डिलीट नही होगा।

यह भी पढ़े : क्या आपका वाई-फाई भी कम दे रहा है स्पीड? कारण पता लगाकर इस तरीके से पाए छुटकारा

 

यह फीचर्स भी होंगे उपलब्ध 

इस अपडेशन के साथ ही साथ यूजर्स को इस नए फीचर्स में कई और सुविधाएं भी मिलेंगी। व्हाट्सऐप में मल्टी डिवाइस सपोर्टिंग फीचर के आने के बाद कई और फीचर्स लाने में प्लान कर रहा है। इस फीचर के बाद कंपनी डिसैपरिंग मोड को और View Once जैसे ऑप्शंस को लाने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, डिसैपरिंग मोड में मैसेज एक सेट टाइम के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाएंगे। जबकि View Once डिसैपरिंग मोड के साथ व्हाट्सऐप पर काम करेगा। जिसका मतलब है कि यूजर्स चैट में जाकर फोटो और वीडियो को देख पाएंगे। पर उन्हें डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं होगा।