Char Dham Yatra 2024: श्रृद्धालुओं को बड़ा झटका, चारधाम यात्रा के नजारे फोन में नहीं होंगे कैद, मोबाइल ले जाने पर लगा बैन!

Shivani Rathore
Published on:

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा 2024 से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जी हां, अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले है या वहां पहुँच चुके है, तो आपको बता दे कि अब आप चारधाम यात्रा के दौरान मिलने वाले खूबसूरत नजारों को अपने फोन में कैद नहीं कर पाएंगे. दरअसल, भक्तों द्वारा चार धाम में आने वाले सभी मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है.

इतनी दूरी तक नहीं कर पाएंगे फोन का इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक यह प्रतिबन्ध चारों धामों के सभी मंदिर के लिए लागू किया गया है, जिसके तहत अब आप 200 मीटर की रेंज में मोबाइल का इस्तेमाल यहां नहीं कर पाएंगे. इस नए नियम के बाद से चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी भक्तों के चेहरे पर निराशा दिखाई दे रही है. भक्तों का कहना है कि किसी एक भक्त की सजा सभी को देना गलत है. हम इतनी इतनी दूर से आते है साथ में फोटो के रूप में यहां की यादे ही तो लेकर जाते है.

उत्‍तराखंड के चीफ सेक्रेटरी रतूड़ी ने ये आदेश किया जारी

मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं लिए जाने का आदेश उत्‍तराखंड के चीफ सेक्रेटरी रतूड़ी ने जारी किया है. साथ ही एक जानकारी चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों को लेकर भी दी, इसको लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भद्रकाली चैक पोस्ट पर स्लॉट के तहत ही वाहनों को आगे जाने की परमिशन दी जाएगी. क्योंकि परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी वाहनों की चैंकिंग की जा रही है.

अब तक 3 लाख 37 हजार यात्री कर चुके चारधाम के दर्शन

गौरतलब है कि पिछले दिनों शुरू की गई चारधाम यात्रा के बाद से लगातार भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आपको जानकारी हैरानी होगी चारधाम मंदिरों में अब तक लगभग 3 लाख 37 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं, जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखी गई जहां 1 लाख़ 55 हजार यात्री पहुंचे. वहीं बद्रीनाथ में 45 हजार 637 , तो गंगोत्री में 66हजार, जबकि यमुनोत्री में अब तक 70 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं.