लाड़ली बहनों को बड़ा झटका! रक्षाबंधन पर नहीं मिलेगा कोई उपहार, बड़ी वजह आई सामने

Share on:

Ladli Bahna Yojna Update 2024 : मध्यप्रदेश सरकार की सबसे चहेती योजनाओं में से एक ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, प्रदेश की लाड़ली बहनों को राखी के उपहार स्वरूप इस बार प्रदेश की सभी लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की राशि दिए जाने का ऐलान मोहन सरकार ने किया है.

ऐसे में उन महिलाओं को एक बड़ा झटका लगने वाला है जिन्होंने लाड़ली बहना के साथ साथ लाड़ली बहना आवास योजना के लिए भी फार्म भरा हुआ था. उन महिलाओं को जारी होने वाली आवास योजना की पहली किश्त पर वित्त विभाग ने रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पार जारी होने वाली इस योजना की पहली किश्त पर फिलहाल मंथन किया जा रहा है.

अब देखना यह होगी कि योजना का लाभ ले रही महिलाओं के खाते में आवास योजना की पहली किश्त डाली जायेगी या नहीं! इस खबर की जानकारी मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर उदासी छा गई है. हालांकि अभी इस बात पर किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. ना ही इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है.

गौरतलब है कि लाडली बहनों को मोहन सरकार के दवारा हर महीने 1250 रुपये की क़िस्त जारी की जाती है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई थी, जिसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को दिया जा रहा है. इस योजना का मकसद प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है.

आपको बता दे कि इन दिनों मोहन सरकार अपने बढ़ते हुए खर्चों पर रोक लगाने में लगी हुई है, जिसके चलते वित्त विभाग ने करीब 48 विभागों के हेड को बिना अनुमति के भुगतान करने पर चेतावनी जारी की है.