MP के Ratlam में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

ashish_ghamasan
Updated:

Ratlam। मध्यप्रदेश के रतलाम के पास सरवड़ जमुनिया गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई। इस हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास का बताया जा रहा है।

घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी। तभी सरवड़ के पास ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन में चालक गाड़ी में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

Also Read – जबलपुर: दिनदहाड़े यूनिवर्सिटी की कैंटीन में फेंके गए देसी बम, धमाके से दहला विश्वविद्यालय

बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत होने से ड्राइवर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था, जिसे मुश्किल से निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है।