Transfer 2023 : प्रशासन का बड़ा फेरबदल, फिर हुए 2020 बैच के इतने अफसरों के ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Published on:

IAS Transfer News 2023 : राज्य शासन का सहूलियत के आधार पर अफसरों के स्थानांतरण करना या नए पोस्ट पर पोस्टिंग करना एक बेहद आवश्यक काम है। इससे न सिर्फ राज्य शासन व्यवस्थित रूप से लोकल पब्लिक तक पहुंचने वाली सहूलियत को बेहतर ढंग से चलाती है बल्कि अन्य शेष बचें कार्यालयों का भी कार्य सरल और निरंतर चलता रहता है।

इन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बंगाल शासन ने 2020 शिफ्ट के 10 IAS अधिकारियों को राज्य में उत्तरदायित्व सुपुर्द करते हुए नई पोस्टिंग कर दी है।

किस अफसर को मिला कहां का उत्तरदायित्व

  • 1.टूरिज्म कार्यालय में OSD के तौर पर कयशील 2020 बैच के नवीन मित्तल (IAS ) को मठभंगा, कूचबेहर में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में उत्तरदायित्व सुपुर्द किया गया।
  • 2. MS & ME एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट में OSD के तौर पर कार्यशील 2020 बैच के वंदावासी तेजा दीपक(IAS ) को मिरीक, दार्जलिंग में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में कमान सौंपी गई है।
  • 3. फूड और सप्लाई कार्यालय में OSD के तौर पर कार्यशील 2020 बैच के उत्कर्ष सिंह (IAS ) को कांडी, मुर्शिदाबाद में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में भागदौड़ सौंपी गई है।
  • 4. मत्स्यपालन व इससे संबंधित कार्यालयों में OSD के तौर पर कार्यशील 2020 बैच के विष्णु दास (IAS ) को चंदननगर, हुगली में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) की उपाधि पर कमान हवाले कर दी गई है।
  • 5. स्वास्थ्य एवं परिवार हित कार्यालय में OSD के तौर पर कार्यकालीन 2020 बैच की अनन्या सिंह (IAS ) को तेहत्ता, नादिया में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के स्थान पर उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
  • 6. पीएचई डिपार्टमेंट में OSD की जगह काम कर रहें 2020 बैच के शुभम कुंडल (IAS ) को मल, जलपाईगुड़ी में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में भागदौड़ सौंपी गई है।
  • 7.पी एंड आरडी कार्यालय में OSD के रूप में कार्यशील 2020 बैच के सौरव पांडे (IAS ) को रामपुरहाट, बीरभूम में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में कमान हवाले की गई है।
  • 8.महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण कार्यालय में OSD के तौर पर कार्य कर रहें 2020 बैच के एकम जे सिंह (IAS ) को जांगीपुर, मुर्शिदाबाद में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में कमान हवाले की गई है।
  • 9. ग्रह एवं पर्वतीय कार्मिक विभाग में OSD के रूप में कार्यरत 2020 बैच के पाटिल योगेश अशोकराव(IAS ) को खरगपुर, पश्चिम मेदनीपुर में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के स्थान पर उत्तरदायित्व सौंपी गई है।
  • 10.टीईटी & एसडी कार्यालय में OSD के तौर पर कार्यशील 2020 बैच के मंजीत कुमार यादव (IAS ) को ईग्रा, पूर्व मेदनीपुर में SDO (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) के रूप में उत्तरदायित्व दिया गया है।