MP News : लोसकभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान ने अंतिम रूप ले लिया है, ऐसे में राजधानी भोपाल से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिसके मुताबिक प्रदेश के अफसरों के खिलाफ सालों से चल रही शिकायतें अब बंद होने जा रही है। इसे लेकर सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। इस फैसले के बाद से एमपी के कई अफसर राहत की सांस ले सकेंगे।
आपको बता दे कि इस निर्णय के बाद वे अफसर राहत भरी सांस ले सकेंगे, जिनके खिलाफ सालों से जांच चल रही थी। अफसरों को राहत देते हुए उनके खिलाफ सालों से चल रही जांच बंद करने के लिए GAD ने नए फॉर्मूले की शुरुआत की है।
इसके साथ ही सरकार ने झूठी शिकायतों को बंद करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भी निर्देश दे दिए हैं। जिसमे कहा गया है कि शिकायतकर्ता अगर सामने नहीं आया तो अफसर की जांच की फाइल क्लोज कर दी जाएगी। जांच के दौरान साक्ष्य और गवाही देने वाला फरियादी सामने नहीं आया तो अफसर को क्लीन चिट दी जाएगी। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के PS मनीष रस्तोगी ने आदेश जारी किया है।