गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, दुनिया के शीर्ष 20 अरबपतियों की लिस्ट में फिर हुए शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 7, 2023
Gautam adani

उद्योगपति गौतम अडानी को पिछले कुछ दिनों को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। जिसकी वजह हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (hindenburg report) है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी दुनिया के टॉप 20 उद्योगपतियों की सूचि से बहार हो गए थे। इस रिपोर्ट्स ने उनकी संपत्ति में काफी नुकसान हुआ तथा उनके ग्रुप के FPO में 10 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। लेकिन हाल ही में आयी ख़बरों के मुताबिक एक बार फिर से वो टॉप 20 की सूची में शामिल हो गयी है।

बता दें कि हाल ही अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इन सब के बाद भी अदानी समूह के मालिक ने फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची में पांच स्थानों की छलांग लगाई है, अरबपतियों की इस सूची में मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। और पिछले 9 दिनों में अदानी समूह की सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 100 रुपये की गिरावट आई है. 9.5 लाख करोड़ यानी 49 फीसदी की कमी आयी है।

Also Read : सिद्धार्थ की हुईं कियारा, सात वचन के साथ पूरे हुए फेरे, देखे तस्वीरें

गौतम अडानी बीते हफ्ते 22वें नंबर पर आ गए। लेकिन आज यानि मंगलवार को गौतम अडानी ने 5वें स्थान की बढ़त दर्ज की है और अब वह अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर आ गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है। वहीं, मुकेश अंबानी वर्तमान में गौतम अडानी से पांच स्थान ऊपर हैं। यानि 12वें नंबर पर मौजूद है तथा उनकी कुल संपत्ति 82.8 अरब डॉलर है।