बड़ी खबर : ज्योतिरादित्य सिंधिया के आभार सभा में गिरा टेंट, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री, मचा हड़कंप

Deepak Meena
Published on:

शिवपुरी : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आभार सभा में लगा टेंट अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए।

इस हादसे के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, आज सिंधिया जीतने के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे थे। वहीं, उनकी आने की खुशी में आभार सभा का आयोजन किया गया था। लेकिन अचानक हुई बारिश और आंधी के कारण मंच पर लगा टेंट गिर गया।

बता दें कि, इस हादसे के दौरान मंच पर मौजूद नेताओं और पदाधिकारियों सहित लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि मंच पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। वहीं हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को वहां से निकाला गया।