IPL से जुड़ी बड़ी खुशखबरी! कई सालों बाद कमेंट्री करते नजर आएंगे ‘नवजोत सिंह सिद्धू’

Shivani Rathore
Published on:

IPL 2024 : आईपीएल जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अब आईपीएल (IPL 2024) में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. जी हां, इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है परन्तु यह सच है कि कमेंट्री का शेर और शायरी का बादशाह जल्द ही आईपीएल के कमेंट्री रूम में वापसी करने जा रहा है.

22 मार्च से शुरू होंगे आईपीएल

गौरतलब है कि 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहे है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे. इस बात की जानकारी स्टार स्पोर्टस ने अपने इंटरनेट अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है, जिसमे ‘सरदार ऑफ कामेंटरी बॉक्स इज बैक’ लिखा हुआ नजर आ रहा है.

सिद्धू बोले- IPL फिल्मों की तरह, इसे मनोरंजनक बनाना जरुरी

आईपीएल में कमेंट्री के बीच सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वह एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह कहते हुए नजर आ रहे है कि- क्रिकेटर से कमेंटेटर बनने के सफर में स्वामी विवेकानंद की किताब बहुत मददगार साबित हुई. उस किताब को पढ़ने से उनके अंदर आत्मविश्वास आया, जिसके बाद वह अपने अंतर्मुखी दौर से बाहर निकलकर कमेंटेटर बन पाए. उनका कहना है कि मैं IPL को एक फिल्म की तरह देखता हूं. जैसे फिल्म में मनोरंजन जरुरी है, उसी तरह कमेंटेटर को IPL  मनोरंजक बनाना बहुत जरूरी है.

लोकसभा चुनाव लड़ने से सिद्धू का इनकार

जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनके और पार्टी के बीच में अब कोई बात नहीं बन रही है, ऐसे में सिद्धू चुनाव से किनारा करते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धू का पार्टी से अलग होना कितना नुकसान दायक और लाभ दायक साबित होगा.

कांग्रेस ‘सिद्धू’ को पटियाला से देना चाहती थी टिकट

गौरतलब है कि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला संसदीय सीट पर उतारना चाहती थी परन्तु सब अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद रही परनीत कौर पिछले सप्ताह BJP में शामिल हो गई हैं. ऐसे में पटियाला से भाजपा की टिकट पर परनीत कौर का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.