सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है. बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 10 अगस्त 2022 यानी आज से लागू हो चुकी है.
आपको बता दें कि बैंक ने अपने 444 दिन और 3 साल के अधिक की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में एफडी करने पर अधिक रिटर्न मिलेगा. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Also Read – नाला टेपिंग पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए सरकार ने बोले पूर्व विधायक नेमा
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिल रहा यह इंटरेस्ट रेट-
7-14 दिन-3.00%
15-29 दिन-3.00%
30-45 दिन-3.00%
46-60 दिन-3.75%
61-90 दिन-3.75%
91-120 दिन-4.00%
121-179 दिन-4.00%
180-269 दिन-4.50%
270 दिन-1 साल-4.50%
1 से 2 साल-5.45%
444 दिन-5.60%
2 से 3 साल-5.45%
3 से अधिक साल-5.70%
कई बैंकों ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर
आपको बता दें कि 5 अगस्त को RBI की समीक्षा बैठक में देश में बढ़ रही महंगाई पर कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इससे पहले आरबीआई ने मई और जून के महीने में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है.
इस फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंक जैसे केनरा बैंक, बंधन बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है. वहीं बंधन बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है.