क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 21 जुलाई को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें एशिया कप का पूरा शेड्यूल

Share on:

22 मार्च से देश और दुनिया पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। इस दौरान देश में हर तरफ IPL का ज़िक्र है। इसी बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है कि 21 जुलाई को एक बार फिर क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला देख सकते है।

’19 जुलाई को होगा भारत-नेपाल मैच’

आज बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने जुलाई में होने वाले विमेंस एशिया कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। यह टूर्नामेंट श्रीलंका के दम्बुला शहर में खेला जाएगा। विमेंस एशिया कप 19 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 जुलाई को भारत और नेपाल के बीच होगा।

‘सितंबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी होना है’

महिला एशिया कप के ठीक बाद सितंबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। जो बांग्लादेश में होना है। ऐसे में एशिया कप आईसीसी टूर्नामेंट से ठीक पहले एशियाई टीमों के लिए यह तैयारी का आखिरी मौका होगा। पिछला एशिया कप 2022 में बांग्लादेश में खेला गया था। इस दौरान 7 टीमों ने हिस्सा लिया था और हर टीम ने एक-दूसरे के खिलाफ 6 मैच खेले थे। इस बार टूर्नामेंट में एक टीम को बढ़ाकर 8 टीमों का कर दिया गया। सबसे सफल टीम इंडिया के अलावा, टूर्नामेंट में 2018 चैंपियन बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई भी शामिल हैं।