भोपाल: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले को आज कौन नहीं जनता वे अपनी कथा और उपायों के लिए जाने जाते हैं उनकी कथा में हजारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं, लेकिन उनके जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, अज्ञात व्यक्ति ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी है।
बताया जा रहा है कि धमकी पत्र के माध्यम से दी गई है, वहीं धमकी के बाद सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा की मांग की है। गृह मंत्रालय ने पंडित प्रदीप मिश्रा को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि, अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पत्र में बदनाम करने की बात भी लिखी गई है। अब गृह मंत्रालय पंडित प्रदीप मिश्रा को सुरक्षा मुहैया कराएगा। गौरतलब है कि, भोपाल पुलिस मुख्यालय से भी पंडित प्रदीप मिश्रा को सुरक्षा मिली हुई है। वहीं इस धमकी की सूचना लगते ही श्रद्धालुओं में नाराजगी बनी हुई है।