बड़ी खबर : भोपाल के BRTS को हटाने का निर्णय – CM मोहन यादव

Deepak Meena
Published on:

Bhopal News : मध्य प्रदेश में सोमवार को मंत्रिमंडल का गठन हुआ जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ ली है। फिलहाल मंत्रियों को जिम्मेदारियां नहीं सौंप गई है, लेकिन लंबे समय से मंत्रिमंडल को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था वह दूर हो चुका है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक बुलाई।

जिसमें कई पहलुओं पर विचार किया गया। बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भोपाल के बीआरटीएस को चरणबद्ध रूप से हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीआरटीएस से पैदा हुई अनेक समस्याओं पर विस्तार से बातचीत हुई।

वहीं बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से BRTS को चरणबद्ध रूप से हटाने का निर्णय लिया गया। इस बारे में सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस निर्णय से व्यस्त मार्गों पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा। स्थानीय परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। उन्‍होंने कहा कि बीआरटीएस के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाया जाएगा।