बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत की आशंका

srashti
Updated on:

छत्तीसगढ़ में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है, जिससे पूरी इमारत गिर गई साथ ही कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका हैं। सूत्रों के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह हादसा बेमेतरा स्थित एक फैक्ट्री में हुआ विस्फोट ने लोगों को हिला दिया।फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। वहीं हादसास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। कई घायलों को रायपुर के महकारा अस्पताल भेजा जा रहा है। प्रशासन की टीमें, जिसमें बेमेतरा कलेक्टर और एसडीएम भी शामिल हैं, मौके मौजूद हैं।

डिप्टी CM अरुण साव ने क्या कहा?

बेमेतरा में फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि बेमेतरा में बहुत ही हृदय विदारक घटना घटित हुई है। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैंने एसपी से बात कर ली है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घटना पर नियंत्रण पाने के लिए आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं। प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पूरा प्रशासन मिलकर काम कर रहा है।