बड़ी खबर : हरदा में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Deepak Meena
Published on:

हरदा : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के हरदा जिले से सामने आ रही है। बता दें कि, यहां मौजूद पटाखा फैक्ट्री में एक बार फिर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना रहटखुर्द गांव में राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल की पटाखा फैक्ट्री में हुई।

बताया जा रहा है कि खेत में बने पटाखा स्टोर रूम में चिंगारी भड़कने से आग लग गई। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्काल सूचना के बाद दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। यदि ग्रामीणों ने समय रहते सूचना नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ महीनों पहले ही हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, जिसमे कई लोगों को अपनी जान गबानी पड़ी थी। इस हादसे में कई परिवार उजाड़ गए। जिसके बाद हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया।