बड़ी खबर : 6 साल पुराने मामले में पूर्व पार्षद समेत 2 को उम्रकैद

Deepak Meena
Published on:

रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ जिला न्यायालय ने एक पूर्व पार्षद और उसके साथी को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला 6 साल पुराने एक हत्याकांड का है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था।

यह घटना साल 2018 की है, जब तत्कालीन वार्ड 25 के पार्षद पंकज पड़ियार ने जुलवानिया गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में पार्षद के साथ-साथ राकेश राठौर, उसका साला विजय राठौर और नीरज सांखला शामिल थे।

रात के दौरान, राकेश खेतों में घूमकर लौटा तो पार्षद पंकज पड़ियार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पंकज ने राकेश पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विजय राठौर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

पुलिस कार्रवाई और फैसला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पंकज पड़ियार को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन, उसके साथी नीरज सांखला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पंकज पड़ियार जमानत पर बाहर चल रहा था, लेकिन आज उसे रतलाम जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ जिला न्यायालय ने हत्या के आरोप में पंकज पड़ियार और उसके साथी नीरज सांखला को उम्रकैद की सजा सुनाई।