बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM

ashish_ghamasan
Published on:

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक बाइक सवार घुस गया। नीतीश कुमार अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह में टहल रहे थे। इस दौरान एक बाइक चालक वहां पहुंच गया। जिसके बाद नीतीश उससे बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर चले गए।

नीतीश कुमार को खुद को बचाने के लिए फुटपाथ की तरफ जाना पड़ा। युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां सीएम की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी दंग रह गए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पटना के एसएसपी और SSG के कमांडेंट को अपने आवास पर तलब किया है। हालांकि, नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

Also Read – 135 की रफ्तार से आगे बढ़ रहा बिपरजॉय, महातूफान से पहले गुजरात में आंधी के साथ भारी बारिश, सेना की पूरी तैयारी

अगर सीएम फुटपाथ पर नहीं चढ़ते तो उन्हें चोट लग सकती थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। 16 मई को भी नालंदा जाने के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। तब तीन बाइक सवार उनके काफिले में घुस गए थे।