राज्य सरकार की हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मानदेय में हुई बढ़ोतरी, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 5, 2023

Employees Honorarium Hike : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने एक बार फिर अपने वर्कर्स एक बड़ी सौगात दे दी हैं। राज्य सरकार ने दैनिक पगार लेने वाले वर्कर्स और पार्ट टाइम कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। इस विषय में वित्त विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

हिमाचल मंत्रिमंडल ने बजट घोषणा के मुताबिक राजस्व विभाग के नम्बरदारों के मानदेय को 3200 से इंक्रीमेंट कर 3700 रुपए प्रत्येक माह करने को मंजूरी प्रदान की। इस फैसले से प्रदेश के 3177 नम्बरदार इसका फायदा उठा पाएंगे। वही राजस्व चौकीदार तथा पार्ट टाइम वर्कर्स के मानदेय को 5 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रत्येक करने का फैसला लिया गया, जिससे प्रदेश के तकरीबन 1950 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

Also Read – Gold Price Today: सोना खरीदने वालों में मची होड़, इतने रूपए मिल रहा गोल्ड, जानिए 10 ग्राम का रेट

नई रेट 1 अप्रैल से लागू

finance department की जारी अधिसूचना के चलते अलग अलग केटेगरी के रेगुलर वर्कर्स कार्यकर्ताओं के रोजाना पगार की दरें 1 अप्रैल से संशोधित की गई हैं। वहीं, पार्ट टाइम कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2023 से संशोधित रेट पर 47 रूपए प्रति घंटे का पेमेंट होगा। वहीं, जनजातीय इलाकों में नियुक्त सभी दैनिक कर्मचारियों, पार्ट टाइम कर्मचारियों को संशोधित दैनिक तनख्वाह में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दी जाएगी। ये रेट सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में नियुक्त दैनिक वेतनभोगियों और पार्ट टाइम श्रमिकों पर भी लागू रहेंगे।

दिहाड़ी में भी बढ़ोत्तरी

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी वृद्धि कर दी गई है। इस विषय में प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ने सभी सरकारी सचिवों को इंस्ट्रक्शन जारी कर दिए हैं। 1 अप्रैल से दिहाड़ीदारों की 51 केटेगरी के मानदेय में 25 रूपए की बढ़ोतरी के बाद दिहाड़ी 350 रूपए से बढ़ाकर 375 रूपए कर दी गई है। इन 51 वर्गों में बेलदार, मेट, कुक, माली, मेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, स्टोर अटेंडेंट, चेनमेन, पाइप लाइनमैन, फायर वाचर, वाटर गार्ड आदि आधी सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त अर्धकुशल और कुशल वर्कर्स की दिहाड़ी को भी बढ़ा दिया गया है। जैसे मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ, सैंड प्लांट ऑपरेटर, प्लंबर आदि केटेगरी की दिहाड़ी 424 रूपए कर दी गई है। जूनियर स्केल स्टेनों, कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर, फोरमैन आदि की दिहाड़ी 517 रूपए कर दी गई है।