कोटवारो को CM शिवराज की बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति के बाद मिलेंगे एक लाख रुपए, मानदेय दोगुना किया

Share on:

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जनता की सेवा करने वाले लोगों को भी कई बड़ी सौगाते दे चुके हैं। ऐसे में आज उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुए कोटवार सम्मेलन में कोटवारों को बड़ी सौगात दी है।

इस दौरान सीएम ने कोटवारों पर पुष्पवर्षा कर कोटवारों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव में कोटवारों की भूमिका के बारे में सभी को जानकारी दी। सम्मेलन के दौरान उन्होंने कोटवार परिवार को ध्यान में रखते हुए कई घोषणा की है। सीएम ने कहा कि सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कोटरवार भाई-बहन को सेवानिवृत्ति के बाद एक लाख रुपए राशि दी जाएगी। हर साल पांच सौ रुपए की वृद्धि होगी, जिनके पास सेवा भूमि नहीं हैं, उनका मानदेय चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए किया जाएगा। तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपए किया जाएगा।

वहीं 7.5 एकड़ तक भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा। 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का न्यूनतम मानदेय 1000 दिया जाएगा। कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी। हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सभी को खुश करने में लगे हुए हैं और आए दिन कई बड़ी सौगात दे रहे हैं।