MP के भिंड में बड़ा धमाका, सिलेंडर में लगी आग, विस्फोट में 3 बच्चों की मौत, कई घायल

ashish_ghamasan
Published on:

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, गोरमी के दलेकापुरा में शादी की तैयारियों के बीच घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसमे तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि, पति-पत्नी, दो महिलाएं झुलस गई हैं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरमी थाना इलाके के पास तेज धमाके के साथ मकान में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि, शादी की तैयारियों के बीच घर के बैठक में रखे सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई। किसी को कुछ समझ आता तब तक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

Also Read – दक्षिणी सोमालिया के खेल मैदान में विस्फोट, 25 बच्चों की दर्दनाक मौत

इस हादसे में घर में मौजूद 3 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव जमा हो गया। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।