महू घटना पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP कर रही लीपापोती, जल्द हो CBI जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 16, 2023
kamalnath

इंदौर : महू घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस हमलावर है। इस दौरान आपको बता दे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी युवती के रेप केस में बीजेपी सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि पूरे देश मे मध्यप्रदेश को आदिवासी अत्याचार का मुकुट 13 बार मिला है। NCRB के आंकड़ों हवाला देते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी आदिवासी हितैषी बनती है और इसके बाद प्रदेश में आदिवासी अत्याचार का ये हाल है। अब आदिवासी समाज में बीजेपी की असलियत का पर्दाफ़ाश हो चुका है।

उन्होने कहा कि मैंने महू में घटनास्थल पर एक टीम भेजी है जो मामले की पड़ताल करेगी। जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा।

महू घटना पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP कर रही लीपापोती, जल्द हो CBI जांच

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया बोले, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने घटना में शामिल अपराधी को संरक्षण देने का प्रयास किया, जिसके बाद लोग आक्रोशित हुए है। इतना ही नहीं कांतिलाल भूरिया ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा- घटना की सीबीआई जांच की जाये, साथ ही कहा जल्द ही कमलनाथ भी आ सकते है महू।

वहीं विधायक पंचीलाल मेढा भी इस मामले को लेकर बोले- हमारी विधायक झूमा सोलंकी को महू जाने से रोका गया। हम राजनीति करने नहीं, बल्कि घटना की पूर्ण सत्यता पता करने महू जा रहे है। प्रभावित लोग हमारे रिश्तेदार…पुलिस ने किसके आदेश से गोली चलाई थी।