उत्तर भारत इन दिनों मूसलाधार बारिश की चपेट में है। राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें नदी-नाले जैसी दिखाई दे रही हैं और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का असर और भी भयावह है, जहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं और यातायात बाधित हो गया है।
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को ही चेतावनी जारी की थी कि आने वाले दो दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने साफ कहा कि तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान, बिजली गिरने और मेघगर्जन की घटनाएं भी बढ़ेंगी। मंगलवार को भी यही सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ सिस्टम
IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है, जिसकी वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका है। खासकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे संवेदनशील इलाकों में इसका गहरा असर दिखाई देगा। यहां बारिश थमने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।
हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और नैनीताल जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में भी खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी ढलानों पर भूस्खलन और नदियों-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
कोंकण और महाराष्ट्र-गोवा में झमाझम
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा समेत कोंकण तटवर्ती इलाकों में भी लगातार बारिश की भविष्यवाणी की है। यहां 5 सितंबर तक भारी बारिश का सिलसिला थमने की संभावना नहीं है। इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी 4 से 6 सितंबर तक तेज बारिश का दौर बने रहने की संभावना है।
यूपी-बिहार में अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली और इटावा जिलों में मूसलाधार बारिश का अंदेशा है। वहीं बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और बेगूसराय में भी प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है। राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और लगातार तेज बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इससे यमुना बाजार और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।