पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को किया गिरफ्तार, राज्य में इंटरनेट बंद

ashish_ghamasan
Published:

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल को जालंधर के मैहतपुर इलाके से हिरासत में लिया गया है। इससे पहले अमृतपाल के 6 साथियों को पुलिस ने पकड़ा था। तब अमृतपाल फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीम अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही थी।

पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके से अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उस समय ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। साथियों के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल को नकोदर के पास से हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से हथियार और 2 गाड़ियां बरामद की हैं।

Also Read – बुलडोजर से दरवाजा तोड़कर इमरान खान के घर में घुसी पुलिस, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जानकारी लिए आपको बता दे कि, अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है। अमृतसर जालंधर हाईवे पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए उसे पीछे 100 पुलिस की गाड़ियां लगी थीं। लेकिन धर्मकोट में वह दबोचा गया।