निवाड़ी : मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में लोकायुक्त ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत बमरौली के सहायक सचिव महीपत यादव को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ग्राम पंचायत बमरौली निवासी विदेश यादव ने ग्राम पंचायत में परकुलेशन टैंक निर्माण का आवेदन दिया था। आवेदन स्वीकार होने के बाद काम शुरू हो गया था। भुगतान के लिए विदेश यादव ने सहायक सचिव महीपत यादव से संपर्क किया।
महीपत यादव ने भुगतान के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। विदेश यादव ने मजबूरन 5 हजार रुपए दे दिए, लेकिन महीपत यादव ने और 5 हजार रुपए की मांग करना शुरू कर दिया।
परेशान होकर विदेश यादव ने की लोकायुक्त में शिकायत
रिश्वत की लगातार मांग से परेशान होकर विदेश यादव ने सागर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने फरियादी के बताए गए स्थान ओरछा रोड पर महीपत यादव के मकान पर दबिश दी। इस दौरान महीपत यादव को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।