प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, महाकालेश्वर मंदिर के सामने 11 मकानों के अधिग्रहण का कार्य शुरू

Pinal Patidar
Updated on:

उज्जैन: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसके चलते विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। इसी कार्य के तहत गुरुवार को महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकानों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें यहां प्रशासन ने पहले से ही नोटिस जारी कर दिए थे।

Also Read – गौतम गंभीर के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

इसी दौरान गुरुवार सुबह यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इसी के चलते मकान मालिक भी अपना सामान ले जाते नजर आए। इस बात को लेकर मकान मालिकों का कहना है कि उन्हें दो-तीन दिन की और मोहलत दी जाए।