सतना जिले के मैहर से शुक्रवार को निर्भया जैसी दरिंदगी का एक मामला सामने आया था। जिसमें 10 साल की बच्ची के साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म करने के साथ ही उसके साथ निर्भया जैसी दरिंदगी भरी घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
पुलिस में एफ आई आर दर्ज करते हुए पहले तो बच्ची को रीवा में बेहतर इलाज के लिए रेफर करवाया उसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की है। ऐसे में अब सीएम शिवराज के निर्देश के बाद दोनों आरोपियों के घर शनिवार सुबह बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जमींदोज कर दिए गए।
बता दे कि दोनों आरोपियों के घर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और सख्त कार्रवाई करते हुए घरों पर बुलडोजर चलाए गए। पुलिस द्वारा इस दरिंदगी भरे मामले में रविंद्र कुमार रवि और अतुल बढोलिया को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि बच्चे गुरुवार से ही घर के बाहर से गायब हो गई थी।
जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी दोनों आरोपी बच्ची को जंगल में ले गए। जहां उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब दूसरे दिन बच्ची सुबह लहूलुहान होकर अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती करते हुए पहले तो बच्ची को रीवा के लिए रेफर किया और उसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सीएम के कठोरतम कार्रवाई के निर्देश के बाद दोनों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला और घर को जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पहुंचे।