मिर्जापुर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 5 की मौत, 10 घायल

Deepak Meena
Published on:

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर एक बस नियंत्रण होकर पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की खबर मिलने के बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बस में 31 लोग सवार थे जिसमें 26 लोगों को चोट आई है। इस पूरे हादसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन पहुंच गए हैं। इस हादसे के बारे में देखने वालों ने बताया कि ददरी बंधा के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

इस हादसे में चालक, दो बच्चे सहित दो महिला की मौत हो गई। बाकी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस में सवाल लोगों का कहना है कि बस तीन बार पलट कर खाई में गिर गई इस वजह से लोगों को ज्यादा छोटे आई है अब तक मेरी जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच की मौत और 10 से ज्यादा घायल हुए हैं।