Breaking News : मध्यप्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा! उफनती नदी में गिरा मिनी ट्रक, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 28, 2023

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक मिनी ट्रक उफनती नदी में पलट गया, जिसमे 10 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि अभी तक मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं।

ट्रक बारात लेकर लौट रहा था और उसमें दुल्हन भी थी। बताया जा रहा है कि सभी लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना दतिया के दुरसडा थाना के बुहारा गांव की है। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए, साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया।

Also Read – Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने समेत इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मौके पर बचाव कार्य चल रहे हैं और पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि ट्रक स्पीड में था। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रक में सवार सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक पुल से नदी में गिर गया। रेस्क्यू के साथ छानबीन और जांच प्रक्रिया जारी है। बुहरा नदी में ट्रक गिरने की सूचना मिलते ही बचाव के लिए ग्रामीण पहुंचे और बचाव का प्रयास करने लगे।