Bhopal : पीएम मोदी का भोपाल दौरा आज, ये है उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल

Ayushi
Updated on:

Bhopal : पीएम मोदी (PM Modi) का आज भोपाल दौरा है। वह भोपाल में करीब 4 घंटे कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। कहा जा रहा है कि 4 घंटे में वह एमपी को कई सौगात दे जाएंगे। बता दे, पीएम मोदी आज भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Divas) सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके बाद वह वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह एमपी को और भी कई रेल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

उनके साथ इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज (CM Shivraj) सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, आज एमपी से पीएम देश की जनजातियों को संबोधित करेंगे। दरअसल, पीएम यहां गौरव सम्मेलन में शामिल होने आ रहे है। साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 18 रेल योजनाओं की शुरूआत करेंगे। देखें पीएम मोदी का आज का पूरा शेड्यूल –

ये भी पढ़े – Bhopal : आज इस रेल मार्ग का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, 18 गांवों को मिलेगा फायदा

ये है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल –

  • दोपहर 12.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट आगमन
  • दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल
  • दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन
  • दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे, जहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा
  • 1 बजकर 40 मिनट पर राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाभी सौंपेंगे. विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. 14 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ करेंगे
  • दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा
  • दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के संबोधन के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह आभार व्यक्त करेंगे
  • दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे
  • दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां लोकार्पण के बाद पीएम स्टेशन का अवलोकन करेंगेदोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन
  • 3 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री का संबोधन, पीएम के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार जताएंगे
  • शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे