भोपाल के अस्पताल में आग, एक डॉक्टर की आंखों देखी 

Ayushi
Published on:

ग्राउंड रिपोर्ट

कमला नेहरू अस्पताल में उस दिन मेरी इमरजेंसी ड्यूटी थी। तीसरी मंजिल पर ही बच्चों के दो वार्ड आमने सामने थे। एक एसएनसीयू यानिकी न्यू बोर्न केयर यूनिट जिसमें 28 दिन से कम के वो बच्चे रखे जाते हैं जो पैदा होते ही किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, और दूसरा वार्ड पीआईसीयू यानिकी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट है जिसमें 28 दिन से बडी उमर के बच्चे रहते हैं। मेरी ड्यूटी पीआईसीयू में थी और रात के तकरीबन पौने नौ बजने को थे।

मैं अपने वार्ड में भर्ती कुछ बच्चों के पर्चे पलट रहा था कि बाहर अचानक हडबडी और शोर सुनाई दिया तो मैं सारे काम छोडकर बाहर आया। बाहर का नजारा देख मेरे होश उड गये। सामने की एसएनसीयू से धुआं निकल रहा था और एक वार्ड ब्वाय आग बुझाने के टेंडर उठाकर ला रहा था तो दूसरा आग बुझाने के दौरान उपयोग में आने वाला पानी का पाइप खींच रहा था। किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि करना क्या है। उधर बच्चों के वार्ड में से निकलने वाला धुआं लगातार बढता ही जा रहा था।

मैंने बदहवासी में वहां खडे अपने साथी डॉक्टर से पूछा ये आग कैसे लगी और बच्चे कहां हैं। मारे धुआं के खांसते हुये वो कुछ बोल तो नहीं पाया मगर हाथ के इशारे से बताया कि बच्चे अंदर ही हैं ओह अब मुझे काटो तो खून नहीं, वो नन्हे मासूम जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही इस दुनिया में आंखें खोली हैं जो सांस लेने के लिये भी मेडिकल इक्विपमेंट के सहारे हैं वो इस धुयें में कैसे रह पा रहे होंगे। जाने क्या मुझे सूझी और मैंने अपना मास्क नाक पर लगाया और वार्ड में घुस गया। अंदर तो और ही भयावह नजारा था। हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। वार्ड के कोने में वेंटिलेटर में आग लगी थी और उसी से निकल रहे धुये से अंधेरा छाता जा रहा था। वार्ड की लाइट से कुछ दिख नहीं रहा था।

उधर वार्मर पोर्ट पर वो बच्चे अब तक रखे हुये थे जिनको इलाज देकर स्वस्थ करने की जिम्मेदारी हमारी थीं। मुझे तुरंत लगा कि इन बच्चों को तुरंत यहां से हटाना पडेगा। वार्ड में इक्के दुक्के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ बच्चों को लगी हुयी आईवी हटाकर उठाने भी लगे थे। मुझे भी लगा समय कम है जो करना है जल्दी करना होगा। मैंने भी जो वार्मर पोर्ट सामने दिखा उसमें लेटे बच्चों की आईवी हटाई और चार बच्चे दोनों हाथों से उठा लिये। ये नन्हे नींद में ही थे। उनको नहीं मालुम था कि उनकी जान पर क्या आफत आ गयी है। इन बच्चों को लेकर मैंने दूसरे वार्ड के पलंग पर रख दिया।

जहां एक दो बच्चे उसी वार्ड से लाकर रखे गये थे। तुरंत मैं पलटा और फिर गहरी सांस लेकर धुयें वाले वार्ड में घुस गया। अब नयी मुसीबत ये आई थी कि शार्ट सर्किट के कारण एसएनसीयू की लाइट भी चली गयी और अंदर कुछ भी नहीं दिख रहा था। प्लास्टिक का जहरीला धुआं तेजी से लगातार बढता जा रहा था। मैंने जल्दी अपना मोबाइल निकाला और उसकी टार्च आन की और सामने दिख रहे पोर्ट से फिर चार बच्चों को उठाया और वार्ड से निकल कर सामने के वार्ड के पलंग पर रख दिया।

ये भी पढ़ें – Numerology : ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन

तब मैंने देखा मेरे साथी लेडी डाक्टर भी उस धुप्प अंधेरे वार्ड जहां चालीस नवजात रखे थे उनकी नाक और हाथों से आई वी निकालकर वार्ड से बाहर ला रहे हैं। उस अंधेरे कमरे में धुआं के कारण कोई भी ज्यादा देर तक ठहर नहीं पा रहा था। हम सब थोडी थोडी देर में खांसते हुये बाहर आते और फिर गहरी सांस लेकर एसएनसीयू में वैसे ही घुसते थे जैसे पानी में डुबकी लगाने के पहले कुछ लोग खूब सारी सांस भर कर उतरते हैं। ये वार्ड हमारा इतना जाना पहचाना था कि हममें से अधिकतर को मालूम था कि वार्ड में कहां क्या है क्या रखा है यही अंदाजा हमें काम आ रहा था।

बच्चों को उस धुयें वाले अंधेरे कमरे से बाहर निकालने का काम इतनी तेजी से हो रहा था कि कई बार हम आपस में टकरा भी रहे थे। वार्ड में जब गाढा जहरीला धुआं छत की ओर छा गया तो फिर मैंने पंजों के बल नीचे झुके झुके जाकर भी देखा कि किसी पोर्ट में कोई बच्चा बचा तो नहीं इस दौरान मैं उस जलते हुये वेंटिलेटर के पास भी पहुंच गया। वहां आग तो बुझ गयी थी मगर धुआं उठ रहा था। वेंटिलेटर के पास वाले पोर्ट से जब मैंने एक बच्चे को उठाया तो वो इतना गर्म था कि उठा ना सका।

मगर उस नवजात के गरम शरीर ने मुझे अंदर तक ठंडा कर दिया। वो बच्चा मर चुका था। मैं उलझन में था कि उसे ले जाऊं या नहीं जाने क्या हुआ मुझे और मैंने पास की चादर खींच कर उसे लपेट कर बाहर ले आया। बीस मिनिट की मशक्कत के बाद अब तक हम तकरीबन सभी बच्चों को निकाल चुके थे। सामने के वार्ड पर उनको एक साथ दो पलंग पर लिटाकर उनको फिर आईवी लगायी जा रही थी। उनके शरीर से धुएं को नर्म रुई से पोंछा जा रहा था। अब तक मंत्री विश्वास सारंग और हमारे सुपरिटेंडेंट भी आ गये थे। अब सब कुछ उनकी देखरेख में हो रहा था। बाहर आग लगने की खबर फैल गयी थी तो इन बच्चों के परिजन आपा खो रहे थे।

इधर हम सब डाक्टर निढाल हो गये थे आंखें धुआं खाकर लाल हो गयी थीं हर कोई खांस रहा था हाथों में काले पन की पर्त चढ गयी थी हमारे सफेद अप्रिन काले पड गये थे मास्क का पता नहीं था। मगर इन सारी परेशानियों से बढकर चेहरे पर संतोष चमक रहा था कि हमने उन नौनिहालों को आग और धुयें से बचा लिया जो हमारे भरोसे ही इन वार्डों में सांस ले रहे थे। जब मैं अपने रूम पर आया तो तड़के साढे तीन बज रहे थे। अगली सुबह फिर अस्पताल जाना था उन नवजात नौनिहालों को देखने जिनको हम सबने आग धुएं से बचाया था।

ब्रजेश राजपूत, एबीपी नेटवर्क
भोपाल