Bhediya : वरूण और कृति की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का ट्रेलर होगा इस तारिख को रिलीज, इस अंदाज में आए नजर

rohit_kanude
Published on:

बॉलीवुड के सुपरस्टर एक्टर वरूण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म का ट्रेजर को लेकर खबरे सामने आ रही है। इसके लिए अनाउसमेंट इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें दोनों सुपरस्टार ग्लैमरस लुक में नजर आए। तस्वीरे वायरल होने के बाद लोगों को काफी पंसद आ रही हैं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ट्रेलर की तारीख 30 सितंबर को रिलीज होना बताई हैं। बता दें कि दोनो एक्टर की आने वाले फिल्म भेड़िया में एक साथ नजर आएंगे।

किस आधार पर है भेड़िया फिल्म

कृति सेनन और वरुण धवन फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। यह मूवी दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी रही हैं। इस दौरान फिल्म से जुड़े जितने कलाकार अभी व्यस्त है। वहीं भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी मूवी है, जो काफी रोमांचक भरी हो सकती है। फिलहाल एक्टर और एक्ट्रे फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का ट्रेलऱ भी अब जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ रहा है।

Also Read : इस Comedian ने कहा ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से लगता है’, Sonakshi Sinha ने मारा जोरदार तमाचा, जानिए क्या है मामला

धवन और सेनन का ग्लैमरस लुक

इन सब के बीच वरुण धवन और कृति सेनन जियो वर्ल्ड थियेटर अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान करने पहुंचे हैं। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ का धमाकेदार ट्रेलर कल यानि 30 सितंबर को सुबह 11 बजे आउट किया जाएगा। वहीं इस प्रमोशन इवेंट के दौरन कृति सेनन ब्लैक कलर का विदआउट शोल्डर वनपीस गाउन पहने ग्लैमर अवतार में नजर आई। वहीं दूसऱी ओर वरुण धवन ब्लू कलर के लेदर जैकेट के साथ जींस की पैंट पहने काफी हैंडसम हंक लगे।