Bharti Singh ने DID Super Moms के लिए दिया धमाकेदार ऑडिशन, नागिन डांस देख लोटपोट हुए जज

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) एंटरटेनमेंट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. वह अपने मजेदार अंदाज से हमेशा ही दर्शकों को लोटपोट करती रहती है. भारती जहां जाती है अपने साथ खुशी का खजाना लेकर पहुंचती है. हाल ही में डांस रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर के फिनाले में पहुंची भारती ने अपने अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए. यहां पर भारती ने DID सुपर मॉम्स (DID Super Moms) के लिए ऑडिशन भी दिया. भारती (Bharti) का डांस देखकर वहां मौजूद सभी लोग अपना पेट पकड़कर हंसते दिखाई दिए.

DID लिटिल मास्टर के स्टेज पर पहुंची भारती (Bharti) यह कहती दिखाई दी कि सुपरमॉम चालू है ना मेरा भी ऑडिशन ले लो. भारती को देखकर शो के जज रेमो उनसे यह पूछते हैं कि पिछली बार आपने कहां पर परफॉर्म किया था. इस पर भारती कहती हैं गणपति पर, फिर शुरू होता है पुष्पा के सामी सामी पर भारती का फनी अंदाज वाला डांस.

Must Read- Amitabh Bachchan ने Abhishekh को कर दिया सम्पति से बाहर, किसी और को चुन लिया अपना वारिस

Bharti Singh ने DID Super Moms के लिए दिया धमाकेदार ऑडिशन, नागिन डांस देख लोटपोट हुए जज

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

गाना शुरू होते ही पहले भारती (Bharti) जोरदार ठुमके लगाती हैं और इसके बाद फ्लोर पर लेट कर नागिन डांस करने लगती हैं. उनका यह डांस देखकर जजेस हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. भारती का अजीबो-गरीब डांस देखकर रेमो डिसूजा उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं लेकिन वह स्टेज छोड़कर नहीं जाती. ऐसे में क्रू मेंबर्स उन्हें घसीटते हुए ले जाते हैं. भारती के मजेदार अंदाज का यह वीडियो देख कर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा.

बता दें कि DID लिटिल मास्टर्स खत्म हो चुका है और जल्द ही DID सुपर मॉम्स (DID Super Moms) शुरू होने वाला है. लिटिल मास्टर्स पर जनता ने खूब प्यार बसाया है अब 2 जुलाई से मॉम्स पर देश कितना प्यार लुटाता है यह शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.