इंदौर का सबसे ज़्यादा चर्चाओं में बना रहने वाला मामला भय्यू महाराज आत्महत्या केस सुलझने का नाम नहीं ले रहा है, इसी क्रम में मंगलवार के दिन भय्यू महाराज की पत्नी का प्रतिपरीक्षण नहीं हो पाया था जिसके और इसके अगले दिन भी उनसे इस मामले के तहत क्रॉस एग्जामिनेशन भी छूट गया है क्योंकि आयुषी कोर्ट में नहीं पहुंची थी, और इस कारण अब आज इस मामले में सुनवाई की होना थी।
बता दे कि इस मामले में मंगलवार के दिन जब आयुषी से पहला सवाल किया तो उन्होंने पहले सवाल पर ही भावुक हो गई। साथ ही आरोपी शरद के वकील धर्मेन्द्र गुर्जर ने मंगलवार को भी कई घंटे क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया था। और इस दौरान जब उनसे 7 माह की बेटी को लेकर सवाल किये गए तो उनकी आँखे नम हो गई।
क्या था जिस पर रो पड़ी आयुषी-
दरसल इस क्रॉस एग्जामिनेशन में आयुषी से उनकी बेटी के जन्म, से संबंधित कुछ प्रश्न किये गए जिनके जवाब देते हुए आयुषी भाव विभोर हो गई। वकील ने आयुषी से पूछा की बेटी का जन्म स्थल कहां का है? जिसके जवाब में आयुषी का कहना है कि उसका जन्म महाराष्ट्र के सांगोला में हुआ था इंदौर में नहीं लेकिन इस समय मेरे पास उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। इस सवाल के जवाब में आयुषी रो पड़ी।
इसके बाद भी वकील इतने पर नहीं रुका उसने कहा कि बच्ची का जन्म महाराष्ट्र में नहीं बल्कि इंदौर के एक निजी अस्पताल में हुआ था, फिर इस पर आयुषी खुद को रोक नहीं पाई और वहीं फूटकर रो पड़ीं, उनका कहना है कि मैं इस मामले में बच्ची को नहीं लाना चाहती, और फिर सवाल के अंत में आयुषी ने स्वीकार किया कि महाराज की किसी से रंजिश नहीं थी।
सुप्रीम कोर्ट ने भय्यू महाराज आत्महत्या मामले के ट्रायल के लिए 6 माह का समय दिया है, जिसके बाद लोअर कोर्ट में तेज़ी से इस मामले की सुनवाई की जा रही है। और इस दौरान आयुषी से चल रही पूछताछ में 2 दिनों में ही 200 तक़रीब सवाल पूछ लिए है।