आज इन शेयर पर होगी मार्केट की नजर, दे सकते है अच्छा मुनाफा

Shivani Rathore
Published on:
share market

शेयर मार्किट की जानकारी लेकर अगर आप निर्वेश करते है तो आपका प्रोफिट कमाने की उम्मीद बढ़ जाती है। शेयर मार्केट की हर हलचल पर नज़र रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहाँ पर हमने आपके लिए लाये है खास ऐसे शेयर जिन पर आज होगी मार्केट की नजर। आप भी इन शेयर में इन्वेस्ट कर के पैसे कमा सकते है।

सोने-चांदी में लौटी चमक
त्यौहार के इस मौसम में सोने चांदी की मांग में खास इजाफा हुआ है। अभी सोने चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोने के रेट कॉमेक्स मार्किट में डेढ़ महीने की अधिकतम पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में 1250 की बढ़त नापी गई। वही चांदी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

बर्जर पेंट के अनुमान से अच्छे नतीजे
इस तिमाही बर्जर पेंट के नतीजे उम्मीद से कई बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी तक बढ़ गया है। तो वही इसके मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।

रिलायंस रिटेल इन निर्वेश
एक बार फिर से देश की बहुचर्चित कंपनी रिलायंस में विदेशी निवेश आया है। PIF फंड 9555 करोड़ रुपए का निवेश कर के रिलायंस रिटेल में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। कंपनी में अब तक 47 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है।