केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नोकझोक बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है. अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर दोनों पक्षों के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया हैं. दरअसल इन दिनों देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट दी जाती है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होती है, हालांकि बंगाल में अब इस सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाकर ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई है.
बीजेपी ने इस पर एतराज जताया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ये प्रोजेक्ट करना चाहती है कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री की जगह मुख्यमंत्री ले सकते हैं.’ वहीं बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने सरकार के इस कदम को सही बताया है. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर राज्य से सीएम की फोटो होना कोई गलत बात नहीं है.